Monday, 27 November 2017

Youtube पर आम्रपाली का कहर, 24 घंटे में दो मिलियन लोग देख चुके हैं ये फिल्म

Youtube पर आम्रपाली का कहर, 24 घंटे में दो मिलियन लोग देख चुके हैं ये फिल्म

भोजपुरी फिल्मों की लकी अदाकारा आम्रपाली दुबे की जुबली स्टार निरहुआ के साथ डेब्यू फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ ने बॉक्स ऑफिस और डिजिटल प्लेटफार्म पर कामयाबी के झंडे गाड़े थे, अब ये फिल्म भी कुछ ऐसा ही कर रही है..

Youtube पर आम्रपाली का कहर, 24 घंटे में दो मिलियन लोग देख चुके हैं ये फिल्म.

खास बातें

  1. 1.निरहुआ के साथ है लीड जोड़ी
  2. 2.यूट्यूब सेंसेशन है आम्रपाली दुबे
  3. 3.करोड़ों में हैं उनके गानों को व्यू
नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्मों की लकी अदाकारा आम्रपाली दुबे की जुबली स्टार निरहुआ के साथ लॉन्चिंग फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ ने बॉक्स ऑफिस और डिजिटल प्लेटफार्म पर कामयाबी के झंडे गाड़े थे और उन्हें रातोरात स्टार बना दिया था. इसके बाद ‘निरहुआ हिंदुस्तानी-2’ आई तो यह भी जबरदस्त हिट रही थी. इस फिल्म के गाने औऱ ट्रेलर दोनों ने ही धूम मचाई थी. अब फिल्म यूट्यूब पर रिलीज हो गई है, और यहां भी इसने हंगामा बरपा रखा है. ‘निरहुआ हिंदुस्तानी-2’ को 24 घंटे पहले यूट्यूब पर रिलीज किया गया था और अब ये दो मिलियन का आंकड़ा पार कर चुकी है. भोजपुरी एक्टर निरहुआ बिग बॉस में भी पारी खेल चुके हैं

No comments:

Post a Comment

दिल्ली टेस्टः ओपनर धवन या राहुल में से एक का बाहर होना लगभग तय

दिल्ली टेस्टः ओपनर धवन या राहुल में से एक का बाहर होना लगभग तय src="https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/stories/112017/shi...