Thursday, 30 November 2017

उम्र को सिर्फ नंबर मानती है ये टीवी एक्ट्रेस, शिकार हैं इस लत की

उम्र को सिर्फ नंबर मानती है ये टीवी एक्ट्रेस, शिकार हैं इस लत की

टीना पांच साल की उम्र में टेलीविजन सीरियल ‘सिस्टर निवेदिता’ से एक्टिंग शुरू कर दी थी.

 वे फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.

उम्र को सिर्फ नंबर मानती है ये टीवी एक्ट्रेस, शिकार हैं इस लत कीटीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता 27 नवंबर को 31 साल की हो गईं और उनका मानना है कि जन्मदिन के दिन अगर काम किया जाए तो इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता है. उन दिनों सिद्धार्थ कुमार तिवारी के 'कर्मफलदाता शनि' में नजर आ रहीं टीना अपने प्रोडेक्ट्स को लेकर काफी उत्साहित हैं. वे कहती हैं, “इस जन्मदिन पर मेरे लिए सबसे बड़ा तोहफा शनि की टीम का हिस्सा बनना था.” वे मानती हैं कि उन्हें काम करने की लत और जुनून है.

टीना पांच साल की उम्र में टेलीविजन सीरियल ‘सिस्टर निवेदिता’ से एक्टिंग शुरू कर दी थी. वे फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. वे रितुपर्णो घोष की फिल्म ‘चोखेर बाली (2003)’ में ऐश्वर्या राय के साथ नजर आई थीं, उसके बाद वे ‘परिणीता (2005)’ में भी दिखी थीं. लेकिन ‘उतरन’ के इच्छा के रोल ने शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचा दिया.
यह पूछने पर कि उनका सबसे यादगार जन्मदिन कौन-सा रहा है? वे बताती हैं, “मेरे यादगार जन्मदिन सेलिब्रेशन मेरे बचपन के दिन के थे. उस समय जन्मदिन मनाने का बहुत मजा आया करता था. उस समय मैं अपने स्कूल के दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाया करती थी. हम जो भी करते थे उसमें एक मासूमियत हुआ करती थी. उसका अपना एक मजा रहता था.”
 उम्र को लेकर वे कहती हैं, “उम्र मेरे लिए सबसे एक नंबर है. आपकी उम्र कितनी है यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कैसा व्यवहार करते हैं. मेरे लिए काम ही सबकुछ है और मुझे अपने जन्मदिन पर काम करना पसंद है.”

No comments:

Post a Comment

दिल्ली टेस्टः ओपनर धवन या राहुल में से एक का बाहर होना लगभग तय

दिल्ली टेस्टः ओपनर धवन या राहुल में से एक का बाहर होना लगभग तय src="https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/stories/112017/shi...