Tuesday, 28 November 2017

21 साल की ब्यूटीशियन ने किया 17 साल के लड़के का 'यौन शोषण', फेसबुक पर हुई थी दोस्ती

21 साल की ब्यूटीशियन ने किया 17 साल के लड़के का 'यौन शोषण', फेसबुक पर हुई थी दोस्ती21 साल की ब्यूटीशियन ने किया 17 साल के लड़के का 'यौन शोषण', फेसबुक पर हुई थी दोस्ती

कोट्टायम (केरल): केरल के कोट्टायम जिले में एक नाबालिग लड़के को कथित तौर पर फंसा कर उसका यौन शोषण करने के मामले में 21 साल की एक ब्यूटीशियन को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि 17 वर्षीय लड़के की मां ने महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. उन्होंने बताया कि युवती और नाबालिग लड़का फेसबुक के जरिए मित्र बने थे.

युवती शनिवार रात को रामापुरम स्थित लड़के के घर गई थी. पुलिस ने बताया कि दोनों ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था और लड़के के माता-पिता, रिश्तेदारों, पड़ोसियों और पुलिस के कहने पर भी वे बाहर आने को राजी नहीं हुए. वहीं दरवाजा तोड़ने पर उन्होंने आत्महत्या करने की धमकी भी दी थी.

आखिरकार पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और महिला को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि महिला पर पोक्सो अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. स्थानीय अदालत ने महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

No comments:

Post a Comment

दिल्ली टेस्टः ओपनर धवन या राहुल में से एक का बाहर होना लगभग तय

दिल्ली टेस्टः ओपनर धवन या राहुल में से एक का बाहर होना लगभग तय src="https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/stories/112017/shi...