Wednesday, 29 November 2017

अजगर का दिखा विकराल रूप, देखते ही देखते निगल गया पूरी बकरी, वीडियो में देखें फिर क्या हुआ?

अजगर का दिखा विकराल रूप, देखते ही देखते निगल गया पूरी बकरी, वीडियो में देखें फिर क्या हुआ?

पिछले दिनों गांव वालों ने देखा कि एक अजगर का पेट फूला हुआ है, वह रेंग रहीं पा रहा था. इसके बाद गांव वालों ने अजगर को चारो तरफ से घेर लिया. गांव के कुछ लड़के अजगर के साथ शरारत भी करने लगे. उन्होंने अजगर का मुंह लत्तों और झाड़ियों से रस्सीनुमा बनाकर बांध दिया. इसके चलते अजगर लाचार हो गया. कुछ लड़के अजगर की पूछ पकड़कर खींचते दिखे. एक शख्स डंडे से अजगर के पेट में कुरेदते दिखा.

अजगर का दिखा विकराल रूप, देखते ही देखते निगल गया पूरी बकरी, वीडियो में देखें फिर क्या हुआ?
असम में एक अजगर पूरी बकरी को निगल गया. आलम यह था कि पेट भारी होने के चलते अजगर चल नहीं पा रहा था. अजगर को इस हालत में देखकर गांव वालों ने उसे बंधक बना लिया और उसके साथ शरारत करने लगे. यह घटना बैहता चरियल गांव की है. गांव वालों ने इस घटना का वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर दिया है. गांव वालों का कहना है कि यह अजगर करीब 15 फीट का है. इस वीडियो को लोग फेसबुक पर भी काफी शेयर कर रहे हैं.

बताया जा रहा है कि बैहता चरियल गांव के पास जंगल है. पिछले दिनों गांव वालों ने देखा कि एक अजगर का पेट फूला हुआ है, वह रेंग रहीं पा रहा था. इसके बाद गांव वालों ने अजगर को चारो तरफ से घेर लिया. गांव के कुछ लड़के अजगर के साथ शरारत भी करने लगे. उन्होंने अजगर का मुंह लत्तों और झाड़ियों से रस्सीनुमा बनाकर बांध दिया. इसके चलते अजगर लाचार हो गया. कुछ लड़के अजगर की पूछ पकड़कर खींचते दिखे. एक शख्स डंडे से अजगर के पेट में कुरेदते दिखा.


एक तो अजगर का पेट फूला हुआ था, दूसरा उसका मुंह बंधा हुआ था. ऐसी स्थिति में अजगर असहाय दिख रहा था. वह चाहकर भी कोई हरकत नहीं कर पा रहा था. इसके बाद भी गांव के लड़कों को तरस नहीं आया वे उसके साथ शरारत करते रहे. हालांकि ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिरकार गांव वालों ने इस अजगर के साथ क्या किया.

No comments:

Post a Comment

दिल्ली टेस्टः ओपनर धवन या राहुल में से एक का बाहर होना लगभग तय

दिल्ली टेस्टः ओपनर धवन या राहुल में से एक का बाहर होना लगभग तय src="https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/stories/112017/shi...