Tuesday, 28 November 2017

जब धवन को हुआ फेसबुक पर 10 साल बड़ी और 2 बच्चों की मां से प्यार, पढ़ें लव स्टोरी

जब धवन को हुआ फेसबुक पर 10 साल बड़ी और 2 बच्चों की मां से प्यार, पढ़ें लव स्टोरी

क्या आपको पता है दोनों की मुलाकात कैसे हुई थी. कैसे धवन की ऑस्ट्रेलियाई मूल की आयशा से मुलाकात हुई. शिखर धवन ने 30 अक्टूबर को अपनी 5वीं शादी की सालगिरह मनाई. इंस्टाग्राम पर दोनों ने एक दूसरे को विश भी किया.

नई दिल्ली: टीम इंडिया का गब्बर यानी शिखर धवन जितना क्रिकेट को लेकर डेडिकेटिड हैं उतने ही अपने परिवार को लेकर भी. टीम इंडिया जहां भी टूर पर जाती है वहां उनका बेटा जोरावर या पत्नी आयशा साथ रहती हैं. आयशा उन्हें ग्राउंड पर भी पूरा सपोर्ट करती हैं. ये कपल टीम इंडिया का आयडल कपल भी माना जाता है. लेकिन क्या आपको पता है दोनों की मुलाकात कैसे हुई थी. कैसे धवन की ऑस्ट्रेलियाई बॉक्सर आयशा से मुलाकात हुई.
शिखर धवन ने 30 अक्टूबर को अपनी 5वीं शादी की सालगिरह मनाई. इंस्टाग्राम पर दोनों ने एक दूसरे को विश भी किया. इस मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं कैसे दोनों की मुलाकात हुई और कैसे धवन ने अपने से 10 साल बड़ी और 2 बच्चों की मां को प्रपोज किया. आइए देखते हैं....
shikhar dhawan
पहली बार देखा फेसबुक पर
एक दिन शिखर धवन और हरभजन सिंह फेसबुक चला रहे थे. तभी हरभजन की प्रोफाइल में एक फोटो देखी जिसे देखकर वो क्रेजी हो गए. देखते ही उन्होंने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी. लेकिन उन्हें लग नहीं रहा था कि ये ऑस्ट्रेलियाई बॉक्सर आयशा उनकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करेंगी. लेकिन रिक्वेस्ट भेजते ही आयशा ने एक्सेप्ट कर ली. फिर फेसबुक पर दोनों की बातें धीरे-धीरे शुरू हो गई और बात गहरी दोस्ती तक जा पहुंची. दोनों हर बात एक दूसरे से शेयर करते थे. 

No comments:

Post a Comment

दिल्ली टेस्टः ओपनर धवन या राहुल में से एक का बाहर होना लगभग तय

दिल्ली टेस्टः ओपनर धवन या राहुल में से एक का बाहर होना लगभग तय src="https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/stories/112017/shi...