Friday 1 December 2017

दिल्ली टेस्टः ओपनर धवन या राहुल में से एक का बाहर होना लगभग तय

दिल्ली टेस्टः ओपनर धवन या राहुल में से एक का बाहर होना लगभग तयमुरली-धवन src="https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/stories/112017/shikhar_dhawan_murali_vijay6666_1512122271_618x347.jpeg" style="background-color: transparent;" />

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में भारत के सामने भले ही फॉर्म में चल तीन सलामी बल्लेबाजों में से एक को बाहर करने की दुविधा होगी. लेकिन सीनियर ओपनर मुरली विजय ने कहा है कि शीर्ष क्रम के प्रतिद्वंद्वियों लोकेश राहुल और शिखर धवन के साथ मैदान के बाद अच्छी दोस्ती से उन्हें इस तरह के हालात से निपटने में मदद मिलती है.

जानिए कैसी हैं कपिल शर्मा की 'फिरंगी' और सनी लियोन की 'तेरा इंतजार'

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में तेज गेंदबाजी की अनुकूल पिच पर धवन और राहुल ने दूसरी पारी में क्रमश: 94 और 79 रन की पारी खेली थी, जहां तकनीकी रूप से भारत के सबसे सक्षम सलामी बल्लेबाज विजय को अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली थी. धवन ने इसके बाद दूसरे टेस्ट में निजी कारणों से ब्रेक लिया और विजय ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए 128 रनों की पारी खेली.

हर पढ़े-लिखे शख्स को नौकरी मिलेगी, भले ही फांसी पर ही क्यों न चढ़ना पड़े: ओमप्रकाश चौटाला

हर पढ़े-लिखे शख्स को नौकरी मिलेगी, भले ही फांसी पर ही क्यों न चढ़ना पड़े: ओमप्रकाश चौटाला

ओमप्रकाश चोटाला ने कहा कि प्रदेश में उनकी सरकार आने पर हर पढ़े-लिखे शख्स को नौकरी दी जाएगीहर पढ़े-लिखे शख्स को नौकरी मिलेगी, भले ही फांसी पर ही क्यों न चढ़ना पड़े: ओमप्रकाश चौटाला

जींद: शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में दस साल की सजा पाये इनेलो प्रमुख एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें साजिश के तहत नौकरियां दिलाने के मामले में सजा दिलवाई. उन्होंने कहा कि प्रदेश में इनेलो की सरकार बनी तो हर पढ़े-लिखे शख्स को नौकरी मिलेगी भले ही इसके लिये उन्हें फांसी पर ही क्यों न चढ़ना पड़े.
17 अक्तूबर को 14 दिन के पैरोल पर जेल से बाहर आने के बाद चौटाला जींद में एक राजनीतिक समारोह में कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे. यहां कपास मंडी में किसान सेवा केंद्र में उन्होंने ठेठ हरियाणवीं अंदाज में कार्यकर्ताओं का हालचाल पूछा. चौटाला और उनके पुत्र अजय को पारिवारिक समारोह में शामिल होने के लिए 14 दिन की ये पैरोल मिली है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में आने वाले समय में इनेलो की सरकार बनेगी और तब हर पढ़े-लिखे युवक को नौकरी मिलेगी, भले ही इसके लिये उन्हें फांसी ही क्यों न चढ़नी पड़े.

चौटाला ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव के समय वह कार्यकर्ताओं के बीच मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार आने पर ऐसी नीतियां बना कर रोजगार देने का काम करेंगे जिसे कोई नहीं बदल सकेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें जेल भेजने के बाद अफवाह उड़ाई कि इनेलो खत्म हो जाएगी लेकिन मेहनती कार्यकर्ताओं ने इनेलो को मजबूत बनाए रखा. पंजाब के लोकसभा के उप चुनाव भाजपा का जो हाल हुआ है वही आने वाले चुनाव में पूरे देश में होगा.

FILM REVIEW: जानिए कैसी हैं कपिल शर्मा की 'फिरंगी' और सनी लियोन की 'तेरा इंतजार'

FILM REVIEW: जानिए कैसी हैं कपिल शर्मा की 'फिरंगी' और सनी लियोन की 'तेरा इंतजार'

FILM REVIEW: जानिए कैसी हैं कपिल शर्मा की 'फिरंगी' और सनी लियोन की 'तेरा इंतजार' src="https://images.hindi.news18.com/ibnkhabar/uploads/459x306/jpg/2017/12/tera-intezaar-and-firangi.jpg" />
1 दिसंबर का इंतजार बीते कई महीनों से हो रहा था. आज ही वो तारिख है जब संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'पद्मावती' रिलीज होनी थी. लेकिन देशभर में बढ़ते विरोधों और कुछ 'तकनीकी कारणों' के चलते फिल्म 'पद्मावती' तो रिलीज नहीं हो सकी.
ily: "Noto Sans", arial, sans-serif; font-size: 16px;" />लेकिन चूंकि आज शुक्रवार है तो फिल्म रिलीज होना लाजमी सी बात है. 'पद्मावती' के रिलीज ना होने का फायदा हुआ है कुछ अन्य फिल्मों को. इनमें से 2 फिल्में अपनी रिलीज की तारीखें बदलकर आज यानी 1 दिसंबर को रिलीज हो रही हैं.

पहली फिल्म जो आज रिलीज हो रही हैं वो है कपिल शर्मा की दूसरी बॉलीवुड फिल्म 'फिरंगी'. कपिल शर्मा बीते कुछ अरसे से बहुत चर्चा में रहे हैं. इसका एक कारण तो उनकी और सुनील ग्रोवर की लड़ाई थी. लेकिन अब उनका जिक्र उनकी आने वाली फिल्म 'फिरंगी' के लिए हो रहा है. फिल्म 'फिरंगी' आजादी से पहले के भारत की कहानी है जिसे एक मजेदार अंदाज में कहा गया है. इस फिल्म में कपिल एक ऐसे लड़के की भूमिका में हैं जो अपनी एक 'लात' से हर किसी को आराम पहुंचा देता है.
इस फिल्म में कपिल के साथ एक्ट्रेस इशिता दत्ता नजर आएंगी. राजीव ढींगरा की यह फिल्म पहले 24 नवंबर को रिलीज होनी थी. लेकिन कहा गया कि इस फिल्म को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट 23 नवंबर को ही हासिल हुआ. इसलिए इस फिल्म की रिलीज एक हफ्ते टल गई.
अब 'पद्मावती' के बॉक्स ऑफिस पर ना होने का फायदा यह फिल्म जरूर उठा सकती है. साथ ही कपिल शर्मा की फैन-फॉलोविंग बहुत बड़ी है. इसलिए इस फिल्म से सफल होने की उम्मीद की जा सकती है.
1 दिसंबर को रिलीज होने वाली दूसरी फिल्म है सनी लियोन और अरबाज खान की 'तेरा इंतजार'. राजीव वालिया की यह फिल्म एक एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में पहली बार अरबाज और सनी साथ नजर आएंगे. अरबाज खान का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है.
वहीं सनी लियोन बीते काफी समय से अपने नाम से दर्शकों को थिएटर में खींचने में सफल नहीं हो पाई हैं. अब सोलो एक्टर-एक्ट्रेस के तौर पर यह जोड़ी दर्शकों को कितनी पसंद आती है यह तो समय के साथ ही पता चलेगा. लेकिन इस फिल्म का गाना 'सेक्सी बार्बी गर्ल' दर्शकों को पसंद आ रहा है.


दिल्ली टेस्टः ओपनर धवन या राहुल में से एक का बाहर होना लगभग तय

दिल्ली टेस्टः ओपनर धवन या राहुल में से एक का बाहर होना लगभग तय src="https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/stories/112017/shi...