Friday 1 December 2017

दिल्ली टेस्टः ओपनर धवन या राहुल में से एक का बाहर होना लगभग तय

दिल्ली टेस्टः ओपनर धवन या राहुल में से एक का बाहर होना लगभग तयमुरली-धवन src="https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/stories/112017/shikhar_dhawan_murali_vijay6666_1512122271_618x347.jpeg" style="background-color: transparent;" />

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में भारत के सामने भले ही फॉर्म में चल तीन सलामी बल्लेबाजों में से एक को बाहर करने की दुविधा होगी. लेकिन सीनियर ओपनर मुरली विजय ने कहा है कि शीर्ष क्रम के प्रतिद्वंद्वियों लोकेश राहुल और शिखर धवन के साथ मैदान के बाद अच्छी दोस्ती से उन्हें इस तरह के हालात से निपटने में मदद मिलती है.

जानिए कैसी हैं कपिल शर्मा की 'फिरंगी' और सनी लियोन की 'तेरा इंतजार'

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में तेज गेंदबाजी की अनुकूल पिच पर धवन और राहुल ने दूसरी पारी में क्रमश: 94 और 79 रन की पारी खेली थी, जहां तकनीकी रूप से भारत के सबसे सक्षम सलामी बल्लेबाज विजय को अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली थी. धवन ने इसके बाद दूसरे टेस्ट में निजी कारणों से ब्रेक लिया और विजय ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए 128 रनों की पारी खेली.

No comments:

Post a Comment

दिल्ली टेस्टः ओपनर धवन या राहुल में से एक का बाहर होना लगभग तय

दिल्ली टेस्टः ओपनर धवन या राहुल में से एक का बाहर होना लगभग तय src="https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/stories/112017/shi...