Wednesday, 29 November 2017

अमेरिका में पाया गया ऐसा ‘दोमुंहा’ सांप, जिसे देख कांप जाएगी रूह

अमेरिका में पाया गया ऐसा ‘दोमुंहा’ सांप, जिसे देख कांप जाएगी रूह

बताया जा रहा है कि इस सांप का चित्र फेसबुक पर 15,000 बार शेयर किया जा चुका है.अमेरिका में पाया गया ऐसा ‘दोमुंहा’ सांप, जिसे देख कांप जाएगी रूह

दुनिया में अलग-अलग किस्म के सांप पाए जाते हैं, जिनको देखकर बहुत से लोग डर जाते हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी लोग होते हैं, जिन्हें सांपों को देखना अच्छा लगता है. जब आप कोई सांप की खबर सुनते है तो आपको यहीं लगता है कि कोई साधारण सा सांप होगा, जिसका एक मुंह होगा या हो सकता कि आप सोचते हो कि वो काफी जहरीला होगा. लेकिन अमेरिका में अर्कांसस के फॉरेस्ट सिटी के पास एक ऐसा सांप पाया गया, जो दिखने में अत्यंत दुर्लभ है और उसके दो सिर है. बताया जा रहा है कि फॉरेस्ट सिटी के पास पाया गया यह सांप काफी विषैला भी है. 
बताया जा रहा है कि इस सांप का चित्र फेसबुक पर 15,000 बार शेयर किया जा चुका है. इस दुर्लभ सांप की तस्वीर क्विंटन ब्राउन और रॉडनी कैलसो ने कैप्चर की थी. सांप की तस्वीर को शेयर करने वाले मार्क यंग ने इसका नाम ‘ड्यूस’ रखा है. मार्क यंग ने एनडीटीवी को बताया कि बाद में ड्यूस को जोन्सबोरो में अर्कांसस गेम और फिश क्रॉले के रिज नेचर सेंटर को डोनेट कर दिया गया.
2 headed snake
अमेरिका में पाया गया दोमुंहा सांप
5 न्यूज ऑनलाइन के अनुसार, इस दुर्लभ सांप लंबाई लगभग 11 इंच है. मार्क यंग ने फेसबुक पर इस सांप की दूसरी तस्वीर को भी पोस्ट किया, जिसपर तरह-तरह के कमेंट आने शुरू हो गए. बहुत से लोगों ने कहा कि यह सांप कितना डरावना है, कितना अजीब है, तो कुछ ऐसे भी लोगों ने इस तस्वीर पर अपनी राय रखी कि यह सांप किताता सुंदर दिख रहा है.  
5 न्यूज ऑनलाइन के अनुसार, इस दुर्लभ सांप लंबाई लगभग 11 इंच है. मार्क यंग ने फेसबुक पर इस सांप की दूसरी तस्वीर को भी पोस्ट किया, जिसपर तरह-तरह के कमेंट आने शुरू हो गए. बहुत से लोगों ने कहा कि यह सांप कितना डरावना है, कितना अजीब है, तो कुछ ऐसे भी लोगों ने इस तस्वीर पर अपनी राय रखी कि यह सांप किताता सुंदर दिख रहा है.  

No comments:

Post a Comment

दिल्ली टेस्टः ओपनर धवन या राहुल में से एक का बाहर होना लगभग तय

दिल्ली टेस्टः ओपनर धवन या राहुल में से एक का बाहर होना लगभग तय src="https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/stories/112017/shi...