Monday, 27 November 2017

Bihar Police SI Recruitment 2017: विभाग ने निकाली 1700 से ज्यादा पदों पर बंपर भर्तियां

Bihar Police SI Recruitment 2017: विभाग ने निकाली 1700 से ज्यादा पदों पर बंपर भर्तियां

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले बिहार के मूल निवासियों को ही आरक्षण मिलेगा

Bihar Police SI Recruitment 2017: विभाग ने निकाली 1700 से ज्यादा पदों पर बंपर भर्तियां
पटना: बिहार पुलिस ने सब-इंस्पेक्टर (Bihar Police SI Recruitment ) के 1717 पदों पर नियुक्तियां निकाली हैं. सभी पदों पर भर्तियां सीधी भर्ती के आधार पर की जाएंगी. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले बिहार के मूल निवासियों को ही आरक्षण मिलेगा.अन्य राज्य के आवेदन अनारक्षित श्रेणी के तौर पर माने जाएंगे. इन पदों के लिए इच्छुक आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर है. 
यह भी पढ़ें: सब-इंस्पेक्टर के पद पर 3000 से ज्यादा भर्तियां, किसी भी विषय से ग्रेजुएट युवा कर सकते हैं आवेदन

सब-इंस्पेक्टर, कुल पद : 1717 (अनारक्षित : 892)
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से बैचलर डिग्री प्राप्त की हो या समकक्ष योग्यता होना अनिवार्य. 
वेतनमान : 9300 से 34,800 रुपये होगा। साथ ही  4200 रुपये ग्रेड पे मिलेगा. 
आयु सीमा (01 जनवरी 2017 को)
न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष.  अधिकतम आयु सीमा में छूट केवल बिहार के मूल निवासियों को मिलेगी, जो राज्य सरकार के नियमों के अनुसार प्राप्त होगी. अन्य राज्यों के सभी वर्ग के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में माने जाएंगे. 
न्यूनतम शारीरिक मानदंड

यह भी पढ़ें: SSC भर्त्ती 2017: सब इंस्पेक्टर के 2221 पदों पर भर्ती के लिए 15 मई तक करें आवेदन
कद : पुरुष 
165 सेंटीमीटर  (अनारक्षित वर्ग, पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए)
160  सेंटीमाटर (बिहार के एससी/एसटी वर्ग के लिए)
कद : महिला
- 160 सेंटीमीटर (सभी वर्ग की महिलाओं के लिए). इसके अलावा न्यूनतम वजन 48 किलोग्राम होना चाहिए. 
सीना  (केवल पुरुषों के लिए)
अनारक्षित वर्ग, पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए : बिना फुलाए 81 सेंटीमीटर और फुलाने पर 86 सेंटीमीटर  
बिहार के एससी/एसटी वर्ग के लिए : बिना फुलाए 79  सेंटीमीटर और फुलाने पर 84 सेंटीमीटर

यह भी पढ़ें: आंध्र पुलिस एसआई फाइनल लिखित परीक्षा की आंसर-की जारी, 15 मार्च को आएगा रिजल्ट

चयन प्रक्रिया
-योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित (प्रारंभिक और मुख्य) परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. 
 शारीरिक दक्षता परीक्षा क्वालिफाइंग प्रकृति की होगी और इसके अंक अंतिम मेधा सूची में नहीं जोड़े जाएंगे. 
 मुख्य परीक्षा के प्राप्त अंकों के आधार पर अंतिम चयन सूची तैयार की जाएगी. 
आवेदन शुल्क : 
700 रुपये अनारक्षित, पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए. 
400 रुपये  बिहार के एससी/एसटी वर्ग के लिए. 
शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है.

आवेदन प्रक्रिया
 वेबसाइट (  (www.bpssc.bih.nic.in/) पर लॉगइन करें। अब खुलने वाले वेब पेज पर दिनांक 16-09-2017 के तहत दिए ‘विज्ञापन संख्या 01/2017 बिहार पुलिस बल में वर्ष 2017 में पुलिस अवर निरीक्षक.....’ लिंक पर क्लिक करें.
क्लिक करते ही पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा. इसमें दिए गए दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें. अब आवेदन से संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए दिनांक 22-10-2017 के तहत दिए लिंक पर क्लिक करें  और दिशा-निर्देशों को पढ़ लें.
ऑनलाइन आवेदन के लिए दिनांक 24-10-2017 के तहत दिए अप्लाइ ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें. फिर  B.P.S.S.C. Online Application लिंक पर क्लिक करें .फिर निर्देशानुसार आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लें. 

VIDEO: सीएम यूगो ने कही योग्यता के आधार पर नौकरी देने की बात 
महत्वपूर्ण तारीखें
-  ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख : 30 नवंबर 2017
अधिक जानकारी यहां
वेबसाइट :  http://www.bpssc.bih.nic.in, https://apply-bpssc.com
फोन : 9102990780/81/82/83/84
ईमेल :  helpdesk.bpssc@gmail.com

1 comment:

  1. Bihar Police Subordinate Services Commission has invited Application Form to fill 3500 posts of Sub Inspector, Apply for Bihar Police SI Recruitment 2019.

    ReplyDelete

दिल्ली टेस्टः ओपनर धवन या राहुल में से एक का बाहर होना लगभग तय

दिल्ली टेस्टः ओपनर धवन या राहुल में से एक का बाहर होना लगभग तय src="https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/stories/112017/shi...