Thursday, 30 November 2017

अंग्रेजी भाषा की ग्रामर को कैसे इस्तेमाल करे

अंग्रेजी भाषा की ग्रामर को कैसे इस्तेमाल करे

Has Have Had का प्रयोग अंग्रेजी भाषा की ग्रामर में किस तरह से किया जाता है

अंग्रेजी भाषा की ग्रामर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी
पहला नियम – ये तीनो सहायक क्रियाये है. वर्तमान काल ( Present Tense ) मैं he, she, it और एकवचन कर्त्ता के साथ has का प्रयोग किया जाता है. We, I, You, They और बहुवचन कर्त्ता के साथ have का प्रयोग किया जाता है.
दूसरा नियम – भूतकाल ( Past Tense ) में सभी कर्त्ता के साथ अर्थात चाहे कर्त्ता एक वचन हो या बहुवचन had का प्रयोग होता है.
तीसरा नियम – प्रश्नवाचक वाक्यों ( Interrogative Sentences ) में has, have और had को कर्त्ता ( Subject ) से पहले लगाया जाता है.
चौथा नियम – नकारात्मक वाक्यों ( Negative Sentences ) में has, have, had के बाद no या not का प्रयोग किया जाता है.

Has Have Had Experiment में Has का प्रयोग ( अंग्रेजी भाषा की ग्रामर एक वचन कर्त्ता के लिए )

पैन में स्याही नहीं है. The pen has no ink.
क्या उसके पास एक पालतू कुत्ता नहीं है? Has he not a pet dog?
इस लड़के के पास जूते का एक अच्छा जोड़ा है. This boy has a fine pair of shoes.
उसके पास रहने का कोई मकान नहीं है. She has no house to live in.
इस औरत के पास एक पर्स है. This woman has a purse.
उसको जुकाम है. He has bad cold.
एक सप्ताह में सात दिन होते है.  A week has seven days.
मेरे पिताजी के पास एक शानदार मकान है. My father has a splendid house.
मेरे भाई के पास कोई पैसा नहीं है. My brother has no money.
क्या उसके पास साईकिल है? Has he a bicycle?
उसके पास एक कीमती घड़ी है. He has a costly watch.
इस औरत के दो पुत्र है. This woman has two sons.
क्या उसके पास के पैन है? Has he a pen?
क्या इस किताब में सौ पन्ने नहीं है? Has this book not hundred pages?
क्या उसके पास पचास रूपये का नोट है? Has he a fifty rupee note?
अंग्रेजी भाषा की ग्रामर has, have, had का प्रयोग
अंग्रेजी भाषा की ग्रामर has, have, had का प्रयोग

Has Have Had Experiment में अंग्रेजी भाषा की ग्रामर Have का प्रयोग बहुवचन कर्त्ता के लिए

क्या उन्हें रविवार को भी दफ्तर जाना पड़ता है? Have they to attend the office on Sunday also?
क्या आपका इसके साथ कोई लेन देन नहीं है? Have you no dealings with him?
क्या उनके पास फ़ालतू समय नहीं है? Have they no spare time?
क्या तुम्हारे दांत में दर्द नहीं है? Have you not toothache?
क्या आपको कोई आवश्यक काम नहीं है? Have you not urgent piece of work?
मेरे सिर में दर्द है. I have headache.
हमें स्वार्थी मित्रो पर विश्वास नहीं. We have no faith in selfish friends.
क्या आपके पास एक बन्दुक है? Have you a gun?
मेरा कोई भाई नही है.  I have no brother?
मेरे पास एक मनोरंजक पुस्तक है. I have an interesting book.
मेरे पास एक बढ़िया कलम है. I have a superior pen.
हमारे पास एक सुन्दर कुत्ता है. We have a beautiful dog.
लडको के थैलों में किताबे नहीं है. Boys have no books in their bags.
उनके पास तेज तलवारे नहीं है.  They have no sharp swords.
क्या उनके बहुत सी पुस्तके है. Have they many friends?
उनके पास बहुत धन है. They have a lot of money.
हमारे पास एक सफ़ेद कुत्ता है. I have white dog.
हमारे पास एक शानदार मकान है. We have a magnificent house.
मरे पास एक नई साइकिल है.  I have a new bicycle.


Has Have Had Experiment  में अंग्रेजी भाषा की ग्रामर Had का प्रयोग

क्या भिखारी के पास खाने को कुछ नहीं था? Had the beggar nothing to eat?
क्या गांधी जी के बहुत से मित्र थे? Had Gandhiji many friends?
उसके पास पहनने को कपड़े नहीं थे. He had no clothes to wear.
क्या उसके पास तेज चाकू नहीं था? Had he no sharp knife?
क्या उसके पास कोई पैसा नहीं था? Had he no money?
हमारे पास दो घौड़े थे. We had two horses.
क्या बूढ़े के हाथ में कोई छड़ी नहीं थी? Had the old man no stick in his hand?
मोना के सिर में दर्द था. Mona had headache.
हमारे पास छतरियां थी. We had umbrellas.
क्या उसके दो भाई नहीं थे? Had she not two brothers?
तुम्हारे पास सोने की अंगूठी नहीं थी. You had no golden ring.
राजा दशरथ के तीन रानियां और और चार पुत्र थे. King Dashratha had three queens and four sons.
इन बच्चों के पास खिलोने नही थे. These children had no toys.
क्या आपकी कल छुट्टी थी? Had you holiday yesterday?


No comments:

Post a Comment

दिल्ली टेस्टः ओपनर धवन या राहुल में से एक का बाहर होना लगभग तय

दिल्ली टेस्टः ओपनर धवन या राहुल में से एक का बाहर होना लगभग तय src="https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/stories/112017/shi...