Tuesday, 28 November 2017

जब जहीर ने बताई परिवार को शादी की बात तो घरवालों ने मंगवाई थी- 'चक दे इंडिया' की सीडी

जब जहीर ने बताई परिवार को शादी की बात तो घरवालों ने मंगवाई थी- 'चक दे इंडिया' की सीडी

इस साल टीम इंडिया के स्पीड स्टार जहीर खान शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. 27 नवंबर को उनकी बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे से शादी है.

जब जहीर ने बताई परिवार को शादी की बात तो घरवालों ने मंगवाई थी- 'चक दे इंडिया' की सीडी
नई दिल्ली: इस साल टीम इंडिया के स्पीड स्टार जहीर खान शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. 27 नवंबर को उनकी बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे से शादी है. दोनों ने 24 अप्रैल को सगाई कर सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट की थी. उनकी सगाई बड़े ही गुपचुप ढंग से हुई थी. लेकिन शादी बड़े धूमधाम से होने वाली है. दोनों ने शादी की तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सागरिका और जहीर खान ने अपने रिलेशनशिप को लेकर कई खुलासे किए हैं. आइए जानते हैं...

इस तरह माने सागरिका के परिवार वाले
इंटरव्यू में सागरिका ने बताया, 'जहीर और वो दोनों ही मराठी हैं. लेकिन उन्हें मराठी बोलनी नहीं आती. वहीं जहीर खान अच्छे से मराठी बोले लेते हैं. मेरे घर वाले क्रिकेट के बहुत बड़े फैन हैं. जहीर खान को मेरे घरवाले इसलिए भी ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि वो अच्छी मराठी बोलना जानते हैं. मेरी मां को भी मराठी बोलनी नहीं आती लेकिन जब जहीर खान मराठी में बात करते हैं तो उन्हें बहुत अच्छा लगता है.'
जहीर खान के घर वालों ने पहले देखी थी चक दे इंडिया फिर की हां
जहीर खान ने भी बताया कि उन्होंने अपने घर वालों को शादी के लिए कैसे मनाया. उनके मुता‍ब‍िक, 'जब मैंने अपने घर वालों को सागरिका के बारे में बताया तो उन्‍होंने सबसे पहले चक दे इंडिया की सीडी मंगवाई और पूरी फिल्म देखी. जिसके बाद उन्होंने शादी के लिए हां बोला.'
काफी समय तक कर चुके हैं डेट
जहीर खान-सागरिका ने काफी समय तक एकदूसरे को डेट किया. युवराज सिंह और हेजल की शादी में भी दोनों पहली बार साथ नजर आए थे. जिसके बाद बातें होना शुरू हो गईं. दोनों पूरी शादी में साथ थे और काफी एन्जॉय भी किया था. यही नहीं आईपीएल में जहीर खान को सपोर्ट करने के लिए वो ग्राउंड पर भी दिखती रहती थीं. 
 कौन हैं सागरिका
सागरिका मॉडल और एक्ट्रेस हैं. उनकी पहली फिल्म चक दे इंडिया थी जिसमें वह हॉकी प्लेयर बनी थी. फिल्म तो हिट हुई ही साथ में इनको भी बॉलीवुड में पहचान मिल गई. इसके बाद सागरिका ने 7 मूवी और की लेकिन उनको वो पहचान नहीं मिल पाई जैसे उनको चक दे इंडिया में मिली थी. वहीं जहीर की बात करें तो वो टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज रहे हैं. 2011 वर्ल्ड कप चैम्पियन टीम के हिस्सा भी रहे हैं. जहीर खान फिलहाल मैच में कॉमेन्ट्री करते नजर 

No comments:

Post a Comment

दिल्ली टेस्टः ओपनर धवन या राहुल में से एक का बाहर होना लगभग तय

दिल्ली टेस्टः ओपनर धवन या राहुल में से एक का बाहर होना लगभग तय src="https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/stories/112017/shi...