Monday, 20 November 2017

एक परिवार ने बेटी को बालिका वधू बना दिया



परिवार ने बेटी को बनाया बालिका वधू

एक परिवार ने बेटी को बालिका वधू बना दिया। किसी ने इसकी वीडियो बना ली और फिर बाल विवाह । कैमरी रोड स्थित एक गांव में एक परिवार ने बेटी को बालिका वधू बना दिया। उन्होंने चोरी-छिपे शादी की, लेकिन किसी ने चुपके से वीडियो बना ली। गुप्त शिकायत व सुबूत के रूप में वीडियो बाल विवाह निषेध अधिकारी को सौंप दी। अधिकारी ने गांव में जाकर पड़ताल की तो शिकायत में लगा आरोप सही था। अब वर और वधू पक्ष को कार्यालय में बुलाया है, जहां उनके बयान दर्ज होंगे। फिर पुलिस विभाग को शिकायत भेजकर प्रोहिबिशन चाइल्ड मैरिज एक्ट 2006 के तहत एफआइआर दर्ज करने की सिफारिश की जाएगी।
निषेध अधिकारी से इसकी शिकायत की।
कैमरी रोड स्थित गांव में करीब 15-16 की नाबालिग लड़की का रिश्ता आदमपुर के एक गांव में रहने वाले बालिग युवक के साथ हुआ था। कुछ दिन पहले परिवार ने बेटी को बाल विवाह की भेंट चढ़ाते हुए घर से विदा कर दिया था। एक जागरूक शख्स ने शादी की वीडियो क्लिप बनाई थी। उसने बाल विवाह करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाते हुए बाल विवाह निषेध अधिकारी को शिकायत सौंपी थी।
बकायदा, वीडियो क्लिप तक बतौर सबूत मुहैया करवाई थी। इस पर संज्ञान लेते हुए अधिकारी बबीता चौधरी, उनके सहयोगी सचिन महता व पुलिस टीम गांव पहुंची। लड़की के परिजनों से मामले बारे पूछा तो उन्होंने बाल विवाह करने की बात को कबूल कर लिया था। अब वर-वधू पक्ष को बयान दर्ज करने के लिए कार्यालय में बुलाया है, जिसके बाद कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बाल विवाह निषेध एवं संरक्षण अधिकारी बबीता चौधरी ने कहा कि शिकायत और वीडियो क्लिप मिली थी। इस पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई कर रहे हैं। बाल विवाह के मामलों में कमी आई है।

No comments:

Post a Comment

दिल्ली टेस्टः ओपनर धवन या राहुल में से एक का बाहर होना लगभग तय

दिल्ली टेस्टः ओपनर धवन या राहुल में से एक का बाहर होना लगभग तय src="https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/stories/112017/shi...