चेहरे पर गाल और कान के बीच के भाग, आँखों के निचले हिस्से पर जो काले रंग के बड़े बड़े दाग हो जाते है, उसे झाइयां कहते है। यह अधिकतर हार्मोनल बदलाव, पेट में गड़बड़ी या अधिक धुप में निकलने के कारण होती हैं। अधिकतर झाइयां विवाहित स्त्रियों या बड़ी उम्र की स्त्रियों को जाती है पर कई बार छोटी उम्र की लड़कियों के चेहरे पर भी झाइयां हो जाती।
निचे दिए हुए उपाय, उचित आहार-विहार, लेप और योग आदि व्यायाम के द्वारा हम झाइयों से निजात पा सकते है।
ग्वारपाठे और नीम की पतियों का रस मिलाकर रात को रख ले । सुबह तीस मिनट तक चहरे पर लगा कर रखे उसके बाद ठंडे पानी से धो ले ।
11 दिन के अंदर सभी छईया ख़तम हो जाए गी ।
No comments:
Post a Comment